होम / Covid-19 Update: कोरोना के मामलों ने देश को डराया, बीते 24 घंटे में आए इतने हजार केस

Covid-19 Update: कोरोना के मामलों ने देश को डराया, बीते 24 घंटे में आए इतने हजार केस

• LAST UPDATED : August 8, 2022

Covid-19 Update: 

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी कम होने का नाम नहीं ले रही। बीते 24 घंटे के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में आंकड़ो की बात करें तो देश में रविवार से थोड़ी गिरावट के साथ कोरोना के कुल 16,167 नए मामले सामने आए हैं।

6.14 फीसदी पर पहुंचा पॉजिटिविटी रेट

वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को भारत में 18,738 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए थे। कोरोना मामलो का डेली पॉजिटिविटी रेट 6.14 फीसदी पर पहुंच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान 15,549 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए है। रिकवरी रेट 98.50 फीसदी दर्ज किया गया है।

दिल्ली में संक्रमण दर ने डराया

भारत में सक्रिय केस की बात करें तो वर्तमान में कोरोना के 1,35,510 मामले है और कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। दिल्ली की बात करें तो यहां पर कोविड-19 के 2,423 नए मामले सामने आए वहीं 2 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कोविड संक्रमण दर 14.97 प्रतिशत दर्ज की गई। जो 22 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है।

दिल्ली में 26 हजार से ज्यादा मौत

नये मामलों के साथ ही कोविड-19 के दिल्ली में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,69,527 हो गई है, और 26,330 की अभी तक मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 8,048 है।

ये भी पढ़ें:  पहले लड़की बनकर करते थे दोस्ती, फिर ब्लैकमेल, स्पेशल सेल ने इनामी सरगने को किया गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox