Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiCovid-19 Update: देश में कोरोना केस को लेकर राहत की खबर, लेकिन...

Covid-19 Update: 

नई दिल्लीः भारत में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोविड-19 के 8,813 मामले सामने आए है। जिसके बाद अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,42,77,194 पर पहुंच गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण से 29 और मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद अब कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,098 हो गयी है।

आंकड़ो में आई बड़ी कमी

सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना आंकड़ों में 6,256 मामलों की कमी दर्ज की गयी है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.56 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 4,36,38,844 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोरोनावायरस वैक्सीन की 208.31 करोड़ खुराक दी गयी हैं।

दिल्ली में डराने वाले आंकड़े

वहीं दिल्ली के बात करें तो रविवार को यहां कोरोना के 2,162 मामले सामने आए। वहीं 5 लोगों की जान चली गई। अच्छी बात यह रही कि इस दौरान 1,832 मरीज ठीक हुए हैं। राजधानी में फिलहाल पॉजिटिविटी दर 12.64% पर है और एक्टिव मरीजों की संख्या 8,430 हो गई है।

ये भी पढ़ें: राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार, पर डॉक्टर्स ने परिजनों के मिलने पर लगाई रोक

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular