होम / Covid Rules In India 2023: नए साल के जश्न के बीच कोरोना से बचने की कोशिश, 2023 में इन राज्यों में रहेगी सख्ती

Covid Rules In India 2023: नए साल के जश्न के बीच कोरोना से बचने की कोशिश, 2023 में इन राज्यों में रहेगी सख्ती

• LAST UPDATED : December 31, 2022
Covid Rules In India 2023:

Covid Rules In India 2023: ये साल खत्म होने वाला है और आज इसका आखिरी दिन है। अगले कुछ ही घंटों में नए साल (2023) का आगाज हो जाएगा। हम सब यही चाहेंगे कि नया साल सबके लिए अच्‍छा हो, लेकिन  दुनिया के कई देशों में फैल रही कोरोना महामारी सबके लिए खतरा बनती दिखाई दें रही है। भारतीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारियों का मानना है कि जनवरी 2023 में भारत में कोरोना के संक्रमण में तेजी आ सकती है।

इन राज्यों में कोरोना से निपटने की ये है कोशिश  

नया साल शुरू होने से पहले ही केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को काबू करने के कई फैसले लिए है। आइए जानते हैं कि किस राज्‍य में कहां-कितनी सख्ती रहने वाली है।

  • राजधानी दिल्ली में विदेश से आने वाले यात्रियों का रैंडम टेस्ट हो रहा है।
  • वहीं हरियाणा में हर जिले में RT-PCR मशीन लगाई गई।
  • उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश हैं साथ ही प्रीकॉशन डोज बढ़ाने को कहा गया है।
  • उत्तराखंड में यहां कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
  • हिमाचल प्रदेश में कोविड प्रोटोकॉल लागू।
  • राजस्थान में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर रैंडम टेस्टिंग के निर्देश हैं।
  • गोवा में 2 जनवरी तक पाबंदी नहीं है।
  • महाराष्ट्र में टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेट का फॉर्मूला अपनाया जाएगा साथ ही सीनियर सिटीजन और बीमार लोगों के लिए मास्क जरूरी है।
  • केरल में कोरोना केस की जीनोम सीक्वेंसिंग हो रही है।
  • कर्नाटक में यहां भीड़ में मास्क जरूरी है. बड़े शहरों में न्‍यू ईयर पार्टी को लेकर भी कुछ बंदिंशें लगाई गई हैं।

ये भी पढ़े: प्री न्यू ईयर पार्टी में मां-बेटी ने किया चिल, तस्वीरें वायरल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox