Covid Travel Guideline: वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे कोरोना मामलो को देख भारत सरकार चौकन्ना हो गई है। वहीं नए साल के जश्न के बीच सरकार ने सख्ती और भी बढ़ा दी है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के लिए जनवरी का महीना खतरनाक साबित हो सकता है। इसी को देखते हुए आज (1 जनवरी) से भारत में इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर ‘एयर सुविधा’ लागू कर दी गई है।
इतना ही नहीं चीन समेत छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी कर दिए गए हैं। यात्रियों को यात्रा करने से पहले अपनी निगेटिव कोरोना रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी और ऐसा नहीं करने वालों को भारत में एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
ये भी पढ़े: पीएम मोदी की मां हीराबेन के लिए प्रार्थना सभा आज, लोग दे रहे श्रद्धांजलि