Covid Update: चीन में एक बार फिर से कोविड अपने पैर पसार रहा है जिसके चलते मामले काफी तेजी से बढ़ रहे है। चीन की यह हालत देख बाकि देशों की सरकार सतर्क हो गई है और इसी कड़ी में भारत सरकार भी कोविड को लेकर सतर्क हो गई है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है।
आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ‘अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य’ को देखते हुए कोरोना महामारी को लेकर बैठक करेंगे। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई अफसर भी शामिल होंगे।
मंगलवार, 20 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना के सैंपल INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) प्रयोगशाला में भेजने को कहा था। ताकि ये पता चल सके कि यह कोविड का कोई नया वेरिएंट तो नहीं है।
ये भी पढ़ें: कोहरे की मार, रेलवे ने की 250 ट्रेनें रद्द, एयरपोर्ट का ये है हाल