होम / Crime By Youtube: यूट्यूब से सीखा नकली नोट छापने का यह तरीका

Crime By Youtube: यूट्यूब से सीखा नकली नोट छापने का यह तरीका

• LAST UPDATED : July 13, 2022

Crime By Youtube:

आर्थिक तंगी से परेशान हो कर एक युवक ने कम समय में अधिक रुपये कमाने के लालच में नकली नोट छापने का काम शुरू कर दिया। युवक ने अपना काम छूटने के बाद यूट्यूब के माध्यम से नकली नोट छापने का तरीका सीखा और इसके बाद यह काम शुरू कर दिया।

पुलिस को मिले 94000 रुपये के नकली नोट

युवक ने यूट्यूब वीडियो से नोट बनाने का तरीका सीखकर 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट छापने वाले खुशी मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने उसके पास से प्रिंटर, 94000 रुपये के नकली नोट, हरे रंग की टेप, तीन कटर, एक पैमाना और फेविकॉल बरामद किया है।

आठवीं पास हैं आरोपी

एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी आठवीं पास है। वह दिन में लिंटर का सरिया बांधने का काम करता है और बचे समय मे इस काम को करता है। पिछले एक माह से वह थाना बादलपुर के गिरधरपुर में किराए के मकान में रहता है। मोहन नगर के एक युवक से उसने एक लाख रुपये के नोट को 35000 रुपये में देने की डील की थी।

 

ये भी पढ़ें: देश के बाहर घूम सकेंगे आर्यन खान, वापस मिलेगा जाएगा उनका पासपोर्ट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox