Crime News:
नई दिल्ली: राजधानी में मध्य दिल्ली स्थित इलाके में घर से लापता हुई आठ साल की बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया है। पांच अगस्त को बच्ची के पिता ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज की थी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। जिसके मुताबिक पुलिस ने यमुना खादर इलाके के पास से बच्ची के शव को बरामद किया है। पुलिस ने कहा कि 18 अगस्त को उसका शव जंगल में मिला।
पुलिस ने मामले में हत्या और अपहरण का मामला दर्ज किया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि लड़की का गला रेता गया और लड़की की जान पहचान वाले किसी व्यक्ति ने अपराध को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें: इमारत के ढहते ही धुंध की चपेट में होगा आसमान, तैयारी का जाएजा लेने पहुंचे अधिकारी, जानिए गाइडलाइन