CWG 2022:
नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने भारत को चौथा गोल्ड दिला दिया है। मंगलवार को महिला फोर्स (चार खिलाड़ियों की टीम) इवेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
दरअसल, ऐसा पहली बार है जब कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला फोर्स प्रारूप के फाइनल पहुंची और गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही। लवली चौबे, पिंकी, नयनमोनी सेकिया और रूपा रानी टिर्की की भारतीय महिला फोर्स टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया।
एक समय भारतीय टीम 8 -2 से आगे थी लेकिन थाबेलो मुहांगो (लीड), ब्रिगेट कालित्ज (सेकंड), एस्मी क्रगर (थर्ड) और जोहाना स्नीमैन (स्किप) ने 8-8 से बराबरी कर ली। भारतीय खिलाड़ियों ने संयम बरकरार रखते हुए आखिरी तीन दौर जीते। पता हो कि कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मेडल जीतने वाले भारत के पास अभी चार गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल है।
4 गोल्ड: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, लॉन बॉल्स (महिला फोर्स)
3 सिल्वर: संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी
3 ब्रॉन्ज: गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के निशाने पर सीएम केजरीवाल, सिक्योरिटी से लेकर शराबनीति पर घेरा