Atiq Update: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शवों को रविवार (16 अप्रैल) को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा के बीच रात करीब आठ बजे दोनों का अंतिम संस्कार हुआ. दरअसल इसी कब्रिस्तान में उसके बेटे की भी अंतिम संस्कार की गई थी
आपको बता दें कि पुलिस सुरक्षा के बीच माफिया एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद की तीन युवकों ने शनिवार रात हत्या कर दी. हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर काबू पाने के लिए यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस मार्च कर रही है, जिससे माहौल गराब होनो पाए. वहीं हत्या के समय मौजूद 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
Atiq Update: रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग का गठन, दो महीने में सौंपेगे जांच रिपोर्ट
फिलहाल हत्या की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज अरविंद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में इसका गठन किया गया है. आयोग में प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी को भी शामिल किया गया है. उम्मीद की गई है कि आयोग दो महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगा.