Delhi Airport News: दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट विश्व का व्यस्त एयरपोर्ट बन गया है। दरअसल वर्ष 2021 में यात्रियों की संख्या के मामले में दुनिया का 13 वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बना है। आईजीआई ने पिछले साल के मुकाबले इस साल तीन स्थान की छलांग लगाई है। 2020 में यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट आईजीआई फूटफॉल के मामले में 16 वें स्थान पर था।
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल के अनुसार, 2021 में IGIA से 3.7 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की। वहीं 2020 में 2.8 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की थी। इस हिसाब से 2021 में आईजीआई में पिछले साल के मुकाबले इस साल 30.3% अधिक यात्रियों ने यात्रा की। 2021 में सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में अमेरिका का अटलांटा रहा, जहां 7.6 करोड़ यात्री, डलास फोर्ट वर्थ पर 6.2 करोड़ यात्री और डेनवर से 5.9 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की। वहीं 2020 में चीन का गुआंगझू एयरपोर्ट यात्री संख्या के हिसाब से देश में सबसे व्यस्त एयरपोर्ट था। चीन में यात्रा पर रोक रहने के कारण पिछले साल यह आठवें स्थान पर आ गया था।
2021 में प्लेन की आवाजाही के मामले में, दिल्ली एयरपोर्ट से 3.3 लाख विमानों ने उड़ान भरी, जबकि 2020 में महज 2.5 लाख विमानों ने उड़ान भरी थी। इस श्रेणी के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट अटलांटा है जहां से 7.1 लाख विमान, शिकागो से 6.8 लाख और डलास फोर्थ वर्थ एयरपोर्ट से 6.5 लाख विमानों ने उड़ान भरी। एसीआई 717 सदस्यों के साथ दुनिया के हवाई अड्डों का व्यापार संघ है। यह 185 देशों में 1,950 हवाई अड्डों का संचालन करता है। नया डेटा 180 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 2,600 से अधिक एयरपोर्ट पर ट्रैफिक देखने के लिए है।
ये भी पढ़ें: मार्गरेट अल्वा के कॉल बंद होने वाले दावे पर केंद्रीय मंत्री ने ली चुटकी, कहा- ये बचपने वाले आरोप