नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में विशेष सत्र का आयोजन होने जा रहा है। इस सत्र के आयोजन की जानकारी बुधवार को दी गई। यह सत्र दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के सिलसिले से जुड़े राजनीतिक घमासान के बीच बुलाया गया है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर अपने विधायकों को लुभाने का आरोप लगाया है। विधानसभा की ओर से जारी दस्तावेज के अनुसार यह सत्र 26 अगस्त को सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनकी सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है। जोकि एक गंभीर मुद्दा है। बुधवार की शाम ‘आप’ की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक की गई जहां इस मामले पर भी चर्चा की गई। आप के नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि, बीजेपी ने पार्टी छोड़ने के लिए चार विधायकों को धन देने की पेशकश की थी।