नई दिल्ली। आबकारी नीति मामले में सीबीआई जांच का शिकार हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में एक बड़ा बयान जारी किया है। केजरीवाल ने विधानसभा में संबोधन करते वक्त मनीष सिसोदिया का पक्ष लिया।
केजरीवाल ने विधानसभा में संबोधन करते वक्त कहा कि मनीष सिसोदिया पर आरोप लगा कि उन्होनें शराब नीति में पैसे खाए है, लेकिन सीबीआई ने 14 घंटे तक जांच कर सब ढूंढ़ा, 6-7 घंटे पूछताछ की और संतुष्ट होकर गए, फिर इनके गांव गए और लॉकर चेक किया, वहां 70-80 हजार के छोटे मोटे गहने मिले और कुछ नहीं मिला है।
विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब से मनीष सिसोदिया के यहां पर रेड पड़ी है, तब से गुजरात में 4 परसेंट वोट दर बढ़ गया है और जिस दिन सिसोदिया को गिरफ्तार करेंगे, तो उनका वोट दर 6 परसेंट बढ़ जाएगा। आज गुजरात मे सिर्फ दो पार्टियां हैं, एक कट्टर ईमानदार पार्टी और एक कट्टर बेईमान पार्टी। कट्टर ईमानदार पार्टी जनता के लिए स्कूल अस्पताल बनाती है, जो देश से प्यार करती है। वहीं कट्टर बेईमान पार्टी अपने साथियो के लिए काम करती है।
ये भी पढ़े: सावधान! दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा नकली नोटों का धंधा, NCRB ने जारी की रिपोर्ट