होम / Delhi: बीजेपी की मांग इस्तीफा दें केजरीवाल, घर-घर तक पहुचाएंगे केजरीवाल के घोटाले

Delhi: बीजेपी की मांग इस्तीफा दें केजरीवाल, घर-घर तक पहुचाएंगे केजरीवाल के घोटाले

• LAST UPDATED : May 5, 2023

INDIA NEWS: दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे इन दोनों के बीच की राजनीति जहजाहिर है. दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तब से ज्यादा तेज हो गया जब यह खबर आई कि केजरीवाल ने अपने घर की मरम्मत में 45 करोड़ रुपये कर्च किए है.

‘उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो’

दिल्ली बीजेपी के नेता रामसिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार दोपहर सीएम अरविंद केजरीवाल के घर से कुछ दूरी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस बीच इन्होंने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जनता के पैसे का इस्तेमाल अपने राजमहल के लिए किया. केजरीवाल ने अपने घर को बनाने के लिए नक्शा भी पास नहीं करवाया. घर के पास बने पुराने पेड़ों को भी काट दिया गया और सरकारी कोठियों को खाली करवा लिया गया. केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दें, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और गिरफ्तारी हो.’

SCO SUMMIT: भारत के वार से तमतमाए बिलावल भुट्टो, बोले इसे कूटनीतिक हथियार न बनाए

घर-घर तक पहुचाएंगे केजरीवाल के घोटाले-

इस प्रेस कांफ्रेंस में डॉक्टर हर्षवर्धन भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि, ‘केजरीवाल ने दुनिया के अंदर झूठ बोलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. ऐसा व्यक्ति गांधी की समाधि पर आता है. इससे बड़ी कोई विडंबना नहीं हो सकती. दिल्ली की जनता केजरीवाल को इस पाप के लिए कभी माफ नहीं करेगी. बीजेपी आने वाले दिनों में केजरीवाल सरकार के मंत्रियों के घरों का घेराव करेगी. अलग-अलग विधानसभाओं और घर-घर तक केजरीवाल के घोटाले को पहुंचाएंगे.’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox