दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी ताजा आंकड़ो की बात करें तो बुधवार को दिल्ली में कुल 490 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, वहीं 3 लोगों की मौत हो गई है।
दिल्ली में बीते 24 घंटों में 481 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही वर्तमान में दिल्ली में 1966 एक्टिव केस हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 15,495 कोविड टेस्ट किए गए वहीं 25,169 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। वहीं सकारात्मकता दर 3.16 प्रतिशत देखी गई है।
वहीं दिल्ली में अभी तक के कुल आंकड़ों की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 19,41,905 हो गया है, वहीं ठीक हुए लोगों की संख्या 19,13,651 के पार पहुंच गई है। वहीं मरने वालो की संख्या भी 26,288 हो गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने 18-59 साल के लोगों को कोविड टीकों की मुफ्त एहतियाती खुराक (free precaution doses) देने का फैसला किया है। जिसके लिए 15 जुलाई से विशेष अभियान के तहत 75-दिन तक सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड वैक्सीन की मुफ्त अतिरिक्त खुराक दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी को ED का समन, देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, 21 जुलाई को होनी है पेशी