दिल्ली के लाजपत नगर फ्लाईओवर पर ऑटो रिक्शा में बैठी सवारियों की आखों में मिर्च पाउडर फेंक कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। आरोपी दो बाइक पर सवार होकर आए थे। बाइक पर सवार चार लोगों ने ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रहे लोगों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और उनसे 30-40 लाख रुपये लूट लिए।
पूरा मामला शुक्रवार का है, वहीं वारदात को अंजाम देते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि लूट की सूचना फोन पर मिलने के बाद ही टीम तुरंत मामले की जांच में जुट गई है।
प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो एक ऑटो में कुछ लोग सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी पीछा करते हुए दो बाइक सवार फ्लाईओवर पर पहुंचे। ऑटो में सवार सभी लोगों की आखों में मिर्च का पाउडर फेंक दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते बाइक सवार रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
वहीं मामले में पीड़ितों ने किसी जानकार का हाथ होने की बात बोली है लुटेरों को कैसे पता चला कि ऑटो में सवार लोगों के पास 30-40 लाख रुपये कैश हैं। इस शक के चलते भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में कश्मीरी पंडित, जाने पूरा मामला