Delhi Diwali Survey Report: राष्ट्रीय राजधानी यानी दिल्ली और उससे सटे NCR क्षेत्र वासियों के लिए एक सर्वे तैयार किया गया था। जिसकी रिपोर्ट आज जारी कर दी गई है और यह जानकारी दी गई है कि दिल्ली-NCR के क्षेत्र में दिवाली के मौके पर घरों में पटाखे जलाने का प्रतिशत पांच साल में सबसे ज्यादा हो सकता है।
लोकल सर्किल के तरफ से किए गए इस सर्वे के अनुसार, लगभग 10 फीसदी जवाब देने वाले लोगो ने ये कहा कि वह दिल्ली में दुकानों से पहले ही पटाखे खरीद चुके हैं। वहीं 20 फीसदी ने कहा कि उन्होंने NCR के अन्य शहरों से पटाखे खरीदे हैं। सर्वे में दिए गए यह जबाव दिखाते है कि पटाखों की बिक्री पर लगने वाले बैन का लोगो पर कोई असर नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि इस सर्वे को दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के सभी जिलों में रहने वाले 10,000 से अधिक लोगो ने भरा है। जवाब देने वालों में 79 फीसदी पुरुष थे, जबकि 31 फीसदी महिलाएं शामिल थीं। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, ”61 फीसदी जवाब देनें वालों ने कहा कि वह कोई पटाखे नहीं जलाएंगे। उनका मानना है कि पटाखे प्रदूषण का कारण बनते हैं।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कुछ इस अंदाज में दी धनतेरस की बधाई, स्वास्थ्य और आरोग्य से बताया संबंध