Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiDelhi Govt. School: दिल्ली के इन सरकारी स्कूलों ने 'इंडिया स्कूल रैंकिंग'...
Delhi Govt. School:

Delhi Govt. School: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी बुधवार को इंडिया स्कूल रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने पर दिल्ली के दो सरकारी स्कूलों को बधाई दी है। सीएम ने बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के दो सरकारी स्कूल ने देश में राज्य सरकारों के विद्यालयों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

सीएम ने ट्वीट कर कहा.. 

सीएम केजरीवाल ने अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा कि मुझे मेरी शिक्षा टीम पर गर्व है। दिल्ली सरकार के विद्यालयों ने भारत में राज्य सरकारों के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की सूची ‘एजुकेशन वर्ल्ड (ईडब्ल्यू) स्कूल रैंकिंग’ में एक बार फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया है। सीएम ने आगे बताया कि शीर्ष 10 में दिल्ली के पांच स्कूल हैं। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार की शिक्षा टीम को एक ‘शानदार उपलब्धि’ बताया हैं।

इन स्कूलों ने किया टॉप

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से संचालित द्वारका के सेक्टर-10 स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय ने इंडिया स्कूल रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है वहीं यमुना विहार स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय ने दूसरा स्थान पाकर जीत हासिल की है।

ये भी पढ़े: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने की शिकायत, साजिद खान वाले बयान के बाद मिल रही धमकी

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular