इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Delhi High Court : दिल्ली हाईकोर्ट ने वित्तीय वर्ष 2020-21 से नए फार्मेसी कॉलेज को खोलने पर फार्मेसी काउंसिल आॅफ इंडिया द्वारा लगाई गई रोक निरस्त कर दिया है। इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस प्रतीक जालान ने सात मार्च को अपने फैसले में कहा कि एक सांविधिक संस्था को अपनी शक्ति का स्रोत एक सांविधिक प्रावधान में ढूंढना चाहिए और मौजूदा मामले में काउंसिल द्वारा कार्यकारी प्राधिकार का इस्तेमाल उसकी शक्तियों से आगे जाता है।
हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि मुझे यह पता नहीं चल पा रहा है कि इस बारे में कोई स्पष्ट शक्ति फामेर्सी अधिनियम,1948 द्वारा प्रदत्त की गई है या परिषद एक नीतिगत फैसले के तहत रोक लगा सकती है। अदालत का यह फैसला 84 रिट याचिकाओं पर आया है, जिनके जरिये उक्त रोक और इसके अपवाद को चुनौती दी गई थी।
हाईकोर्ट ने 38 पन्नों के अपने आदेश में कहा कि एक शैक्षणिक संस्थान को स्थापित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 19(1)(जी) के तहत एक मूल अधिकार करार दिया है। जिसका अनुपालन किया जाना चाहिए। (Delhi High Court)
Also Read : Amit Shah Visits Tripura : त्रिपुरा दौरे के दौरान 39 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर वामपंथियों पर बरसे अमित शाह
Also Read : Russia Ukraine War : यूक्रेन के सूमी में रूसी बमबारी से दो बच्चों सहित नौ की मौतhttps://indianewsdelhi.com/uncategorized/russia-ukraine-war/
Connect With Us : Twitter | Facebook