Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली आबकारी घोटाले मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने जांच एजेंसी सीबीआई को दस हजार से ज्यादा पन्नों के दस्तावेजों की नंबरिंग करने की मोहलत दी है। आपको बता दें कि इनमें से कई दस्तावेजों को फाइल करना है जिनमें से कई फाइलें बहुत भारी भरकम हैं। वहीं अब इस मामले में अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।
CBI ने मामले की सुनवाई करते वक्त कहा कि जल्द ही पूरक चार्जशीट दाखिल की जाएगी, क्योंकि मामले में अभी भी नई चीजें और नए खुलासे होने बाकी हैं। CBI ने अदालत से कहा कि जांच और पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए हैं जिससे और लोगों के शामिल होने के सबूत मिल रहे हैं। इन संदिग्ध लोगों में कई अधिकारी और अन्य महत्वपूर्ण लोग भी हैं। ये सभी लोग लाइसेंस वालों और पैसे लगाने वालों के साथ मिलकर साजिश में शामिल थे। हालांकि अभी उन पर और गहरी जांच की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: संगीत नाटक अकादमी के कलाकारों को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू