Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की कॉलोनियों और रिहायशी इलाकों के कायाकल्प का मेगा प्लान सामने रख दिया है। जिस पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने टिप्पणी की है। मंत्री ने टिप्पणी कर कहा कि जल्द ही केंद्र की इस योजना पर काम किया जाएगा और दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को रेगुलराइज किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि “पीएम उदय योजना से दिल्ली के 50 लाख लोगों को फायदा होगा।” उन्होंने कहा कि दिल्ली की आबादी लगातार बढ़ रही है, इसे देखते हुए केंद्र सरकार लगातार गरीबों को घर दे रही है। उन्होंने कहा कि बीते महीने प्रधानमंत्री ने विज्ञान भवन से कालका जी में बड़ी संख्या में फ्लैट्स बनाए हैं जिसमें 3 हजार से अधिक फ्लैट्स की चाबी सौंप दी गई है।
हरदीप सिंह ने कहा, “दिल्ली की आबादी अगली जनगणना में दो करोड़ से ज्यादा होगी। अब इस आबादी में हमारी जो योजनाएं हैं उनमें 10 लाख लाभार्थी होंगे। अवैध कॉलोनियों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मसला लटकाकर रखा हैं। हमें उम्मीद है कि 50 लाख नागरिकों को अवैध कॉलोनियों को वैध करने से फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: चुनावी दंगल में BJP का महासंकल्प, आज रोड शो में तमाम दिग्गज करेंगे प्रचार