Delhi News:
नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी पांच ऑटोरिक्शा ‘उपहार’ में देने के लिए गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे। सीएम केजरीवाल की अहमदाबाद यात्रा के दौरान में ऑटोरिक्शा में यात्रा करने को लेकर गुजरात पुलिस के अधिकारियों से बहस हुई थी। जिसे लेकर बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री के फ्लैगस्टाफ रोड आवास के बाहर कहा कि केजरीवाल के काफिले में 27 गाड़ियां होती हैं लेकिन उन्होंने गुजरात में ऑटोरिक्शा में यात्रा करने पर जोर देकर नौटंकी की।
ऑटोरिक्शा में यात्रा को बताया नौटंकी
बिधूड़ी ने कहा, ‘‘उनके काफिले में 27 गाड़ियां रहती हैं और उनकी सुरक्षा में 200 कर्मी तैनात रहते हैं और फिर भी उन्होंने गुजरात में ऑटोरिक्शा में यात्रा करने पर जोर देकर नौटंकी की। इसलिए हम उन्हें ये ऑटो उपहार में दे रहे हैं ताकि दिल्ली में तिपहिया वाहनों में चलने की उनकी इच्छा पूरी हो सके।” भाजपा नेता ने कहा कि एक ऑटोरिक्शा आगे चल सकता है, तिरंगे वाले एक ऑटो में मुख्यमंत्री स्वयं बैठ सकते हैं, दो अन्य उनके सुरक्षाकर्मियों के लिए हो सकते हैं और एक में उनके निजी सचिव बैठ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भाजपा नेता को तीन बार मिल चुकी ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी, धरने पर बैठकर इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग