Delhi News:
नई दिल्ली: राजधानी में मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ कथित आबकारी घोटाले को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी पद से हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी की।
पुलिस ने हिरासत में लिया
दिल्ली पुलिस प्रदर्शन बढ़ता देख विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर बसों में बैठकार थाने ले गई। वहीं इससे पहले ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े इस मामले में मंगलवार सुबह कई जगह छापेमारी की कार्रवाई भी की थी। प्रवर्तन निदेशालय ने इस दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलूरु में छापे मारे थे।
कुल 16 लोगों व कंपनियों को बनाया आरोपी
जानकारी हो कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने 17 अगस्त को आबाकारी नीति से संबंधित मामला दर्ज किया था। मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया घर पर सीबीआई ने छापेमारी की थी और करीब 14 घंटे तक ये कार्रवाई चली थी। इस मामले में सीबीआई ने कुल 16 लोगों व कंपनियों को आरोपी बनाया है। अब मामले को टेकओवर करके ईडी इसमें मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: बंदूक की नोक पर अफसर के पूरे परिवार को बनाया बंधक, ज्वेलरी, कैश और मोबाइल लेकर हुए फरार