होम / Delhi News: 5G Network के अनुकूल बना दिल्ली एयरपोर्ट, यात्री उठा सकेंगे तेज स्पीड का लुत्फ

Delhi News: 5G Network के अनुकूल बना दिल्ली एयरपोर्ट, यात्री उठा सकेंगे तेज स्पीड का लुत्फ

• LAST UPDATED : September 29, 2022

Delhi News:

नई दिल्ली: दिल्ली हवाईअड्डे पर अब आप 5जी नेटवर्क की स्पीड इस्तेमाल कर पाएंगे। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. ने गुरुवार को जानकारी दी कि जब दूरसंचार सेवाप्रदाता 5जी सेवा शुरू करेंगे, तो यात्री यहां पर इन सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकेंगे।

मिलेगी 20 गुना तेज डेटा स्पीड

DIAL ने कहा एयरलाइन और हवाईअड्डे के अन्य हितधारक तेज, सुगम और सुरक्षित कनेक्टविटी चाहते हैं। 5जी नेटवर्क से 20 गुना तेज डेटा स्पीड मिलेगी। DIAL के अनुसार, WI-FI बिना लाइसेंस वाले स्पेक्ट्रम पर निर्भर करता है, जो किसी के भी उपयोग के लिए मुफ्त है।

फास्ट स्पीड की मांग बढ़ी

DIAL ने कहा कि ऐसा नेटवर्क उन्हें तेजी से डाउनलोड करने, स्ट्रीमिंग के दौरान शून्य बफरिंग की सुविधाएं देगा। DIAL की माने तो यात्रियों की संख्या में वृद्धि के साथ, हवाई अड्डों पर बैंडविड्थ की मांग में भी वृद्धि देखी गई है और स्मार्टफोन व लैपटॉप जैसे गैजेट्स के उपयोग के लिए नेटवर्क में फास्ट स्पीड की मांग की जा रही है।

एयरपोर्ट पर यहां मिलेगी सुविधा

यात्रियों को टर्मिनल 3 पर घरेलू प्रस्थान, अंतरराष्ट्रीय आगमन बैगेज क्षेत्र में और T3 आगमन और बहु-स्तरीय कार पार्किंग के बीच बेहतर सिग्नल, सहज कनेक्टिविटी और तेज़ डेटा गति का लाभ उठा पाएंगे।

ये भी पढ़ें: सरकारी शराब की दुकान से 30 लाख की चोरी, CCTV की DVR भी चोरी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox