Petrol-Diesel Price: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे में गिरावट देखने को मिली है। जिसका असर आज सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी की गई पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिखा। बता दें कि यूपी के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट नीचे आए हैं तो वहीं कुछ में उछाल दिख रहा है। लेकिन सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी रेट के अनुसार, आज सुबह गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 96.65 रुपये लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर बिकेगा। वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल 96.40 रुपये लीटर और डीजल 89.58 रुपये लीटर बिकेगा। लेकिन लखनऊ में पेट्रोल के दाम बढ़े हैं और यह 96.57 रुपये लीटर जबकि डीजल 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर के साथ बिकेगा। अगर हम बात करें चेन्नई की तो यहां पर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर के साथ कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़ें: मदर डेयरी के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी, अब से इतने देने होंगे रुपये