Delhi Pollution News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों को मद्देनजर रखते हुए यूपी और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से सहयोग की मांग की है। मंत्री ने आज योगी आदित्यनाथ और मनोहर लाल खट्टर को एक पत्र लिखकर अपील की है।
गोपाल राय ने पत्र में आगे कहा कि श्रेणीबद्ध प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई योजना (GRAP) के चौथे चरण को तीन नवंबर से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और दिल्ली के अधिकारियों से कहा गया है कि गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों को अगले आदेश तक दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाए।
मंत्री ने आगे कहा, “यह जरूरी है कि आपके राज्य के परिवहन और यातायात प्राधिकरण भी ऐसे गैर-जरूरी ट्रकों को पूर्वी/पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे या एनसीआर की सीमा से परे किसी अन्य वैकल्पिक मार्ग पर भेजने के लिए कदम उठाएं। ताकि दिल्ली से सटी सीमाओं पर भीड़भाड़ और यातायात जाम से बचा जा सके। इस संबंध में आपके संबंधित राज्य से आवश्यक सहयोग अपेक्षित है।”
ये भी पढ़ें: मैं लिखकर दे रहा हूं, गुजरात इलेक्शन में पांच सीटें भी नहीं जीत पाएगी कांग्रेस- केजरीवाल