Weather News: देश में मौसम का मिजाज अब बदलता दिखाई दे रहा है। एक ओर जहां दिल्ली-NCR से लेकर UP-बिहार तक ठंड बढ़ती जा रही है, वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में बारिशों का दौर लगातार जारी है। हिमालयी क्षेत्र में हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में शीतलहर चलने के संकेत दिए जा रहे है।
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में आज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और रायलसीमा समेत दक्षिण भारत के कई इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: आफताब कर देगा मेरे टुकड़े-टुकड़े! दो साल पहले श्रद्धा ने पुलिस को बताई थी अपनी कहानी