होम / विकास दुबे के साथ किया 150 एनकाउंटर, अमिताभ यश के बार में जानें सबकुछ…

विकास दुबे के साथ किया 150 एनकाउंटर, अमिताभ यश के बार में जानें सबकुछ…

• LAST UPDATED : April 13, 2023

Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के बेटे असद को आज यूपी पुलिस के एसटीएफ ने ढेर कर दिया. आपको बता दें कि असद काफी दिनों से फरार चल रहा था और एसटीएफ की टीम उसके तलाशी में जगह जगह छापेमारी कर रही थी. एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इस मालें की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों तरफ से गोलियां चली जिसके बादज असद मारा गया.

अब आपको बताते हैं कि अमिताभ यश के बारे में जिनके नाम से अपराधी थर थऱ कांपते है और आज के इस घटना के बाद से अपराधियों में इनका खौफ और बढ जाएगा. आपको बता दें कि अमिताभ यश बिहार भोजपुर के रहने वाले है. अमिताभ यश के पिता भी आईपीएस अधिकारी रह चुके है. इन्‍हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है. इन्‍होंने अपनी पढ़ाई दिल्‍ली के सेंट स्‍टीफन कॉलेज से की है. इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस बन गए. इनको पहला जिला संतकबीरनगर मिला था.

यूपी में चाहे सरकार किसी भी पार्टी की हो, जलवा अमिताभ यश का तो रहता ही है. अमिताभ यश की कार्यसैली से योगी इतने प्रभावित हुए की उन्हें आईजी बना दिए. इसके बाद जनवरी 2021 में उन्‍हें एसटीएफ का एडीजी बनाया गया. ऐसा बताया जाता है कि यश ने अबतब 150 से ज्यादा बदमाशों को ढेर कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने ललित मोदी को लगाई फटकार, कहा कानून से उपर आप नहीं..

हाल फिलहाल में उन्‍होंने यूपी में मुख्‍तार और अतीक गैंग के शूटरों को ढेर किया है. कानपुर के बदमाश विकास दुबे और उसका गैंग भी अमिताभ यश की टीम के हाथों से ही ढेर हुआ था. यह भी एक कारण था जिसकी वजह से अतीक ने यूपी की जेल से अपना ट्रांसफर करा लिया था.

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox