इंडिया न्यूज़, नयी दिल्ली :
न्यूज इंडस्ट्री में ITV नेटवर्क ने एक बार फिर से अपना लोहा मनवाया है। DIGIXX ADGULLY Awards 2022 में ITV नेटवर्क के हिन्दी न्यूज चैनल इंडिया न्यूज ने दो गोल्ड और एक सिल्वर के साथ तीन अवॉर्ड्स हासिल किये हैं। जबकि ITV नेटवर्क के ही इंग्लिश चैनल न्यूज एक्स ने दो गोल्ड औऱ दो सिल्वर समेत कुल चार अवॉर्ड्स जीते हैं। ITV नेटवर्क की झोली में कुल मिलाकर चार गोल्ड और तीन सिल्वर समेत सात अवॉर्ड्स आए हैं।
ITV नेटवर्क के हिन्दी चैनल इंडिया न्यूज के विशेष प्रोग्राम अर्धसत्य को मीडिया और इंटरटेनमेंट कैटेगरी में गोल्ड अवॉर्ड मिला है। ये प्रोग्राम इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत खुद एंकर करते हैं। इंडिया न्यूज के एनिमेटिड प्रोग्राम Teekhi Mirchi को कंटेंट मार्केटिंग कैटेगरी में गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा गया है।
जबकि CSR Campaign कैटेगरी में इंडिया न्यूज के ही एनिमेटिड प्रोग्राम Zara Sochiye को सिल्वर अवॉर्ड मिला है। कुल मिलाकर इंडिया न्यूज ने दो गोल्ड औऱ एक सिल्वर समेत तीन अवॉर्ड्स हासिल किये हैं।
न्यूज एक्स के विशेष प्रोग्राम Influencer a list को Influencer Marketing Campaign कैटेगरी में पहला गोल्ड अवार्ड मिला है, जबकि दूसरा गोल्ड मोस्ट फेमस प्रोग्राम मेडिकली स्पीकिंग को Insight and research कैटेगरी में हासिल हुआ है। न्यूज एक्स के सेंकड वेब सुपर हीरोज़ प्रोग्राम को Marketing Excellenace during covid 19 lockdown कैटेगरी में पहला सिल्वर, जबकि दूसरा सिल्वर Vaku Diaspora network को Viral Marketing कैटेगरी में हासिल हुआ है । कुल मिलाकर न्यूज एक्स ने दो गोल्ड औऱ दो सिल्वर समेत चार अवॉर्ड्स हासिल किये हैं।
ये अवॉर्ड्स इस बात का भरोसा है कि देश ITV नेटवर्क के न्यूज चैनलों को सुनता है और हमारी मुहिम से जुडता है। हमारी खबरों पर यकीन करता है। आपके इस भरोसे के लिए आप सभी दर्शकों का, एडगली का तहे दिल से शुक्रिया। हम आपसे ये वादा करते हैं कि हम आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की इसी तरह से हमेशा कोशिश करते रहेंगे।
Also Read : High Court Strict : अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माण के खिलाफ हाई कोर्ट सख्त
Also Read : Delhi riots 2020 : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोनिया गांधी-राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा को भेजे नोटिस
Also Read : Hearing In High Court On May 10 : उच्च न्यायालय में एफबी-ट्विटर और गूगल की याचिकाओं पर 10 मई को सुनवाई
Also Read : Pradeep Runs On The Streets At Night To Fulfill His Dream : दिन को काम करने के बाद प्रदीप अपने सपने को पूरा करने के लिए रात को सड़को पर है दौड़ता