Diwali Lights:
दिवाली का वक्त है और अगर आप भी अपने घर को ट्रैडिश्नल तरीके से सजाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कम समय में आसान और सस्ते विकल्प जो इस दिवाली आपके घर को चार चांद लगा देंगे। आइए जानते हैं दिवाली पर घर को जगमगाने वाली कुछ सस्ती दिवाली लाइट्स के बारे में…
Silicone Blooming Flower Fairy String Lights
अगर आप क्लासी लुक के साथ अपने घर को सजाना चाहते हैं तो ये फूलों के आकार की फेरी लाइट आपके लिए बेस्ट ऑपशन होगी। 12 मीटर लंबी और 42 LED लाइट्स वाली इस लाइट को आप अमेजन से 339 रुपये में खरीद सकते है।
Bubble Ball String Lights
लाइट्स से बनी इस 4 मीटर लंबी लाइट को अगर आप इसे अपने घर में लगाएंगे तो यह काफी बड़ा हिस्सा कवर कर लेगी। इस लाइट को आप आसानी से कम कीमत पर अमेजन से 278 रुपये में खरीद सकते हैं।
Stars Led Diwali Lights Curtain String
खिड़कियों और पर्दों के पास लगाई जाने वाली ये लाइट वाकई बेहद सुंदर है। जिसमें आपको दो साइज के स्टार दिए गए हैं और बीच में छोटी-छोटी फेरी लाइट्स भी है, जिन्हे स्टार के बीच में सेट किया गया है। इस लाइट की अमेजन पर 498 रुपये कीमत है।
Lantern Black Shape Fairy String Lights
अगर लालटेन से अपने घर को बेहतरीन लुक देना चाहते है, तो ये लाइट्स खास आपके लिए ही है। 4 मीटर लंबी इस लाइट् में 16 LED दी गई है। अमेजन पर आप इन लाइट्स को 356 रुपये में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें: दिवाली पर तिहाड़ जेल के कैदियों को मिलेगी शानदार दावत, यहां पढ़ें लिस्ट