Durga Puja 2022:
नई दिल्ली: दिल्ली में तीन साल बाद सामान्य माहौल में दुर्गा पूजा का आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले 2019 में सामान्य माहौल में दुर्गा पूजा का आयोजन हुआ था जिस दौरान लाखों की संख्या में भक्त माता के इस उत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। अब तीन साल बाद सामान्य माहौल में जब दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है, तब भी भक्तों में इसे लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
पूजा आयोजकों का कहना है कि इस बार वह दुर्गा पूजा को और ज्यादा भव्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वैसे पिछले दिनों हुई बारिश ने पूजा की तैयारियों में कुछ रुकावट जरूर डाली, मगर बारिश थमने के बाद आयोजकों ने एक बार फिर उसी जोश के साथ तैयारियां शुरू कर दी।
Durga Puja Pandal (संकेतात्मक तस्वीर)
चितरंजन पार्क काली मंदिर सोसायटी के जॉइंट सेक्रेटरी प्रदीप गांगुली का कहना हैं कि, हमने दोबारा बारिश आने के आसार को देखते हुए पहले ही सभी पंडालों पर वॉटर प्रूफिंग कर दी है और बाकी सभी सावधानियां भी बरत रहे हैं। वहीं लोगों का उत्साह देखते हुए हमने मूर्ति का साइज बढ़ा दिया है। अब सब मिलाकर हमारी मूर्ति लगभग 25 फीट तक ऊंची होगी।
संकेतात्मक तस्वीर
सीआर पार्क में दुर्गा पूजा का आयोजन करने वाली नवपल्ली दुर्गा पूजा समिति के एडिशनल जनरल सेक्रेटरी रविकांत सिंघा महिषासुर का विनाश करती दुर्गा माता की मूर्ति के साइज पर कहते हैं, ‘हमारी मूर्ति का साइज कुल मिलाकर लगभग 15 फीट होगा। इसके बाद वह जब स्टेज पर रखी जाएगी जो कि चार-पांच फीट का होता है, तो उसका साइज लगभग 20 फीट तक हो सकता है।’
संकेतात्मक तस्वीर
वहीं इसके अलावा मूर्ति विसर्जन को लेकर किए सवाल में लगभग सभी पूजा समितियों का कहना है कि ऑर्गेनिक मूर्ति बनवाई गयी हैं, जिनका विसर्जन वह अपना प्राइवेट पॉन्ड बनाकर करेंगे। हालांकि कुछ आयोजक को कोरोना काल के बाद अपने बजट में कटौती करनी पड़ी है। वहीं मूर्तिकारों का हाल भी कुछ ऐसा ही है।
संकेतात्मक तस्वीर
कोरोना महामारी से देश फिलहाल उभरने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में लोगों की जेब में पैसा नहीं है। जिसके कारण मूर्तिकारों को मूर्तियों के ऑर्डर भी उतने नहीं आए हैं जितने पहले आ जाया करते थे। 2019 तक जहां 35-40 मूर्तियों के ऑर्डर आया करते थे, तो इस बार सिर्फ 25 मूर्ति के ऑर्डर ही आए हैं। कई आयोजको को मूर्ति के साइज के साथ ही बजट में भी कटौती करनी पड़ी है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली वक्फ बोर्ड करप्शन केस में MLA अमानतुल्लाह खान को मिली जमानत