होम / “परिवारवाद और एक परिवार का विचार खतरे में है…लोकतंत्र नहीं”: गृहमंत्री शाह 

“परिवारवाद और एक परिवार का विचार खतरे में है…लोकतंत्र नहीं”: गृहमंत्री शाह 

• LAST UPDATED : April 7, 2023

Home Minister Amit Shah: “भारत का लोकतंत्र खतरे में नहीं…आपका परिवारवाद खतरे में है, परिवारवाद की विचारधारा खतरे में है।” यह कड़ा प्रहार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी महोत्सव-2023 के शुभारंभ कार्यक्रम के संबोधन के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर किया है। 

गृह मंत्री शाह ने आरोप लगाया कि, विपक्षी दलों( यूपीए) ने सदन की कार्यवाही को जानबूझकर बाधित किया। गृहमंत्री ने कहा, “राहुल गांधी की अयोग्यता पर संसद की कार्यवाही को बाधित करने के लिए देश विपक्षी दलों को माफ नहीं करेगा…।”शाह ने कहा कि, राहुल गांधी ने विदेशी धरती जो जाकर भारत को अपमानित करने का कार्य किया है जिसके लिए भारत की जनता माफ नहीं करेगी।

शाह ने कहा कि अब विरोधी दलों के लोग पीएम को गालियां और अपशब्द कहना शुरू कर दिये हैं। मैं कहता हूं, जब भी लोगों ने मोदी जी को गाली दी है तो जनता ने इन गालियों के कीचड़ में कमल को और मजबूत करके खिलाया है।

Also Read:Shivaji jayanti 2023:छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक विचारधारा-अमित शाह

‘2024 लोकसभा चुनाव’ का जिक्र

गृहमंत्री ने 2024 के लोकसभा चुनाव का जिक्र किया और फिर से पीएम मोदी को चुनने का अह्वान किया। इस दौरान शाह ने कहा कि, समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण कल्याण के लिए 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री के रूप में चुनकर देश के विकास को नया आयाम दें।

कार्यक्रम में गृहमंत्री के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित तमाम बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहे।

Also Read:स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दिया फ्यूचर पॉलिटिक्स के लिए बीजेपी को मंत्र…

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox