Earthquake: हिमाचल प्रदेश में आज शनिवार, 14 जनवरी को सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से 22 किमी पूर्व में सुबह 5.17 बजे पर भूकंप आया। राहत की बात यह है कि भूकंप में कोई जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में साल 2022 के आखिरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 2.8 दर्ज की गई थी। बता दें कि इस भूकंप के झटके जमीन की सतह के 5 किलोमीटर के अंदर लगे थे। हालांकि भूकंप के झटकों की वजह से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था।
ये भी पढ़ें: शरद यादव का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार आज, 75 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा