Earthquake In MP: मध्यप्रदेश के जबलपुर और आस पास के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 थी
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि जबलपुर और इसके नजदीकी इलाकों में सुबह लगभग 08:43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र पचमढ़ी से 216 किमी दूर 10 किमी गहराई में था।
इससे पहले मंगलवार के दिन सुबह अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी दी की मंगलवार को सुबह 04 बजकर 07 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र तवांग से 81 किमी दूर 10 किमी की गहराई पर था।
ये भी पढ़ें: नरेला की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भंयकर आग, कई लोग आए चपेट में