होम / “पीछे हटना आसान, लेकिन सच के लिए लड़ना मुश्किल, इसी का कीमत चुका रहा हूं”:कांग्रेस नेता राहुल गांधी  

“पीछे हटना आसान, लेकिन सच के लिए लड़ना मुश्किल, इसी का कीमत चुका रहा हूं”:कांग्रेस नेता राहुल गांधी  

• LAST UPDATED : April 23, 2023

(इंडिया न्यूज) Rahul Gandhi in Karnataka: कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी राज्य कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान कर्नाटक के हुबली एयरपोर्ट पर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार सहित कांग्रेस समर्थकों ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद कार्यक्रम के तहत कांग्रेस नेता हुबली से सीधे कर्नाटक के बागलकोट में आयोजित बसवा(गुरु बसवन्ना जी) जयंती समारोह में पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

खुद से सवाल करना कठिन: राहुल गांधी 

संबोधन में राहुल गांधी ने कहा, “जहां अंधेरा होता है, उसी अंधेरे में कहीं-न-कहीं रोशनी भी निकलती है। उस समय समाज में अंधेरा था, इसलिए बसवा जी अंधेरे में रोशनी बनकर निकले। इंसान यूं ही रौशनी नहीं देता, उसे पहले खुद से सवाल करना पड़ता है। दूसरों से सवाल करना आसान है, खुद से सवाल करना मुश्किल है।”

आज हम उनके सामने फूल रखते हैं, जो डरता नहीं है: कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता ने आगे केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “ऐसा मत सोचो कि समाज के सामने सच बोलना आसान है। आज हम उनके (गुरु बसवन्ना जी) के सामने फूल रख रहे हैं, लेकिन जब वह जीवित थे, उन्हें डराया गया होगा, उन पर हमला किया गया होगा, लेकिन वह पीछे नहीं हटे, उन्होंने सच्चाई का रास्ता नहीं छोड़ा। इसलिए आज हम उनके सामने फूल रखते हैं। जो डरता है उसके सामने कोई फूल नहीं रखता है।” साथ ही उन्होंने कहा कि वह भी उनके दिखाए गए मार्गों पर आगे बढ़ रहे हैं, उन्हें तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वह सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं।

सरकारी बंगला उन्हें देश की जनता ने दिया, उनका शुक्रिया

राहुल गांधी ने बीते शनिवार को सांसद सदस्यता खोने के बाद दिल्ली स्थित अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि उनकी 19 साल की यादेें इस घर से जुड़ी थी जिसे वह जीवन भी सजों कर रखेंगे। उन्होंने आगे कहा, “तुगलक लेन स्थित सरकारी बंगला उन्हें देश की जनता ने दिया था और वह वहां 19 साल तक रहे। मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।” आवास खाली करने का जिक्र कर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सच बोलने की कीमत है। मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं।

गौरतलब है कि आज बसवा जयंती समारोह में राहुल गांधी की भागीदारी को विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी द्वारा लिंगायत समुदाय को बढ़ावा देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस नेता आज ही शाम विजयपुर पहुंचेंगे जहां वह पार्टी द्वारा आयोजित रोड शो का हिस्सा बनेंगे।

बता दें कि, राहुल गांधी ने इस महीने की शुरुआत में कोलार में एक रैली को संबोधित किया था। कर्नाटक में नई विधानसभा के चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा, जिसकी मतगणना 13 मई को होगी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox