Sunday, July 7, 2024
HomeनेशनलED Raid: देशभर में 44 ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, चीनी...

ED Raid:

नई दिल्ली: मंगलवार को ईडी की ओर से चीनी स्मार्टफोन मोबाइल निर्माता वीवो व उससे संबंधित कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। देशभर में ईडी की टीम ने वीवो व उससे संबंधित कंपनियों के 44 ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश समेत दक्षिण भारत के बहुत से राज्यों में ईडी की तरफ से यह कार्रवाई हुई है।

दस्तावेजों की जांच जारी

जानकारी के अनुसार यह एक्शन धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी चल रही है और जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। सीबीआई भी इस मामले में जांच कर रही है। चाइनीज फर्म पहले से ही भारतीय जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं।

200 से ज्यादा मोबाइल ऐप हुए बैन

चीनी फर्म ZTE कॉर्प और वीवो को इस साल मई में वित्तीय अनियमितताओं के चलते इडी जांच का सामना करना पड़ा था। Xiaomi Corp. भी इसके के दायरे में है। भारत सरकार ने भारत-चीन के बीच सीमा पर टकराव के बाद चीनी कंपनियों पर सख्त रुख अपनाया है। टिकटॉक समेत 200 से ज्यादा मोबाइल ऐप जब से अब तक बैन हो चुके हैं।

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular