होम / Edible Oil Rates Fall: खाद्य तेलों की कीमतों में आई गिरावट, जानिए नए रेट

Edible Oil Rates Fall: खाद्य तेलों की कीमतों में आई गिरावट, जानिए नए रेट

• LAST UPDATED : September 4, 2022

Edible Oil Rates Fall:

नई दिल्ली: इस त्योहारी सीजन देश के लोगों को महंगाई से राहत मिलने वाली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी के चलते भारतीय बाजार में भी खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट जारी है। जिसके बाद खाद्य तेलों के दाम में भारी गिरावट दिखने को मिल रही है।

3 से 10 रुपये घट चुके दाम 

कारोबारियों के मुताबिक सप्ताह भर में खाद्य तेलों के दाम 3 से 10 रुपये प्रति किलो घट चुके हैं। वहीं दामों में अभी और गिरावट आने की संभावना है। अभी की बात करें तो देसी तेलों में सोया रिफाइंड तेल के दाम 5 रुपये घटकर 125 रुपए, सरसों तेल के दाम 5 रुपये घटकर 140 रुपये प्रति लीटर रह गए हैं।

कच्चे तेल के भी घटे दाम

आरबीडी पामोलीन तेल के थोक भाव 10 रुपये घटकर 115 रुपये, कच्चे पाम तेल के दाम 112 रुपये से घटकर 103 रुपये लीटर रह गए हैं। इस दौरान सूरजमुखी तेल 172 रुपये से घटकर 168 रुपये लीटर बिक रहा है। हालांकि मूंगफली तेल के दाम में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई जिसके बाद इसके दाम बढ़कर 175 रुपये लीटर हो गए।

डिब्बाबंद तेलों की कीमत में भी गिरावट

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार खुदरा बाजार में डिब्बाबंद सरसों तेल 172.29 रुपये, सोयारिफाइंड तेल 154.63 रुपये, सूरजमुखी तेल 176.17 रुपये और पाम तेल 132.30 रुपये किलो औसत मूल्य के हिसाब से बिक रहा है। सरसों का तेल जल्द ही 103 रह जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।

मंडियों में नए सोयाबीन की शुरूआत

जानकारी के मुताबिक अक्टूबर के पहले हफ्ते में सरसों की बिजाई पिछले साल के मुकाबले 20 दिन पहले शुरू हो जाएगी। सरसों का कैरी ओवर स्टॉक पिछले 3 साल के मुकाबले अत्याधिक रहने का अनुमान है। प्रदेश की मंडियों में नए सोयाबीन की शुरूआत हो चुकी है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में सोया तेल लगातार गिरावट की ओर बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगे 50 लाख, पैसे न देने पर सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox