Ela Bhatt Passes Away: देश की जनता ने आज एक बहुत बड़ी हस्ती को अलविदा कह दिया है। दरअसल, 89 वार्षिय सामाजिक कार्यकर्ता (Women Rights Activist) इला भट्ट का आज निधन हो गया है। उन्होंने अहमदाबाद के एक अस्पताल में आज अंतिम सांस ली। इला भट्ट के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।
आपको बता दें कि इला भट्ट ने महिलाओं को सशक्त करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कई मुहिम के जरिए महिला अधिकारों के लिए लड़ाई की थी। वहीं 1977 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार, 1986 में राइट लाइवलीहुड अवार्ड और पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
पीएम मोदी ने इला भट्ट के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा, “इला भट्ट के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उन्हें युवाओं के बीच महिला सशक्तिकरण, समाज सेवा और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनके काम के लिए लंबे समय तक याद किया जाएगा। उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।”
ये भी पढ़ें: DU में आज से शुरू हुआ नया सेशन, छात्रों में दिखा उत्साह