Experts On WhatsApp Down: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पंसद किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेज एप यानी व्हाट्सएप आज दोपहर 12.30 बजे से डाउन था। जिसकी वजह से पूरी दुनिया के लोगो को काफी परेशानी हुई। व्हाट्सअप का यू अचानक से डाउन हो जाना लोगो को हजम नहीं हो रहा है और इसको लेकर अलग-अलग अटकले लगाई जा रही है। वहीं एक साइबर एक्सपर्ट ने भी इस पर टिप्पणी की है।
व्हाट्सएप डाउन को लेकर साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने कहा है कि ये मेंटेनेंस की दिक्कत नहीं है बल्कि ये साइबर सुरक्षा में सेंध का मामला लगता है। अगर आपके सर्वर डाउन हो रहे हैं तो पक्के तौर पर आप पर साइबर हमला हुआ है। हैकर्स इसके जरिए आपको ये मैसेज देना चाहते हैं कि अगर आप अभी भी इस प्लेटफॉर्म को सबसे सुरक्षित मानते हैं तो हम बता दें कि हम इसमें सेंध लगा सकते हैं।
एक्सपर्ट ने आगे कहा,” साइबर सिक्योरिटी को लेकर अब कोविड के बाद सतर्क रहने की जरूरत है। जब भी हम किसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो हमें ये मालूम होना चाहिए कि वो कैसे हमारे डेटा का इस्तेमाल करते हैं।”
ये भी पढ़ें: दिल्ली में इस साल आतिशबाजी के मामलों में आई कमी, इतने प्रतिशत जले पटाखे