होम / वित्त मंत्री सीतारमन ने की पीएम की तारीफ, कहा ‘मन की बात कोई पॉलिटिक्स या एजेंडा नहीं’

वित्त मंत्री सीतारमन ने की पीएम की तारीफ, कहा ‘मन की बात कोई पॉलिटिक्स या एजेंडा नहीं’

• LAST UPDATED : April 30, 2023

India News: पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आज 100 वां एपिसोड प्रसारित किया गया. जिसे देश के अलग अलग हिस्से में सुना गया. इसे लेकर विपक्ष के तरफ से पीएम पर हमला बोला गया तो वहीं वित्त मंत्री निर्माला सीतारमन ने पीएम की तारीफ के साथ कांग्रेस पर तीखी प्रतिक्रिया की.

वित्त मंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मन की बात के जरिए प्रधानमंत्री ने लोगों के मन की बात सुनी है. आगे उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ कोई राजनीति नहीं है, इसमें कोई पॉलिटिक्स नहीं है, कोई एजेंडा नहीं है. इसमें प्रधानमंत्री लोगों के ‘मन की बात’ भी सुनते हैं.

उन्होंने ऐसे-ऐसे लोगों के मन की बात सुनी है या ‘मन की बात’ का मुद्दा उठाया है जिनको जिनको कोई जानता नहीं था. ऐसे लोगों को पद्मश्री और कई अन्य पुरस्कार मिले हैं जिनका कभी कहीं भी जिक्र नहीं किया गया. वित्त मंत्री ने कहा किु हमें ऐसा प्रधानमंत्री मिला है प्रधानसेवक के रुप में काम करता है.

पीएम के तारीफ के साथ वित्त मंत्री ने विपक्ष पर निशाना भी साधा, सीतारमन ने कहा, ‘पीएम मोदी को गाली देना कांग्रेस के डीएनए में है. एक तरफ़ राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी के अध्यक्ष पीएम मोदी को ज़हरीला सांप बोलते हैं.’ मंत्री ने कहा कि ‘कांग्रेस जितना पीएम मोदी को गाली देगी उतनी ही मजबूती के साथ जनता उनके साथ खड़ी होगी. कांग्रेस को जब भी लगता है कि वो किसी को हरा नहीं सकते तो वो इस तरह उसे गालियां देते हैं.’

Wrestlers Update: फोगाट बहनों के बीच छिड़ी जुबानी जंग, जानें किसने क्या कहा…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox