India News (इंडिया न्यूज़),jallikattu News: सांड व बैलों को काबू में करने वाली तमिलनाडु की एक पारंपरिक प्रतियोगिता जल्लीकट्टू के दौरान 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। सामने आई जानकारी के अनुसार, जल्लीकट्टू के तीसरे दौर के पूरा होने के बाद कुल 53 प्रतिभागी घायल हो गए हैं।
#WATCH | Pudukkottai, Tamil Nadu: A total of 53 participants have been injured after the third round of Jallikattu was completed in Thachankurichi. pic.twitter.com/yIWFyywDXf
— ANI (@ANI) January 6, 2024
बता दें, तमिलनाडु में साल का पहला जल्लीकट्टू कार्यक्रम शनिवार (6 जनवरी) को पुदुक्कोट्टई जिले के थाचनकुरिची गांव में शुरू हो चूका है। सामने आई तस्वीरों के अनुसार, इस खतरनाक खेल को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक, जल्लीकट्टू के इस आयोजन में 500 बैल हिस्सा ले रहे हैं। मालूम हो, ‘जल्लीकट्टू’ खेल को ‘एरुथाझुवुथल’ के नाम से भी जाना जाता है। जिसमें बैल को वश में करने का यह खेल तमिलनाडु में पोंगल फसल उत्सव के अवसर पर खेला जाता है।
बता दें, जल्लीकट्टू जनवरी के मध्य में पोंगल फसल के मौसम के दौरान खेला जाने वाला एक लोकप्रिय खेल है। विजेता का फैसला इस बात से होता है कि एक वश में करने वाला व्यक्ति बैल के कूबड़ पर कितनी देर तक रहता है। यह आमतौर पर तमिलनाडु में मट्टू पोंगल के हिस्से के रूप में प्रचलित है, जो चार दिवसीय फसल उत्सव के तीसरे दिन होता है। तमिल शब्द ‘मट्टू’ का अर्थ बैल है, और पोंगल का तीसरा दिन मवेशियों को समर्पित है, जो खेती में प्रमुख भागीदार हैं।
इसे भी पढ़े: