Gandhi Jayanti:
नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज यानी 2 अक्टूबर को है। इस दिन पर देशभर में बापू की याद में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महात्मा गांधी की जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी के साथ-साथ कई और नेता भी बापू के समाधि स्थल राजघाट पर पहुंच रहे हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बापू को नमन करते नजर आए। बापू की स्मृति में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का राजघाट पर आयोजन किया जा रहा है।
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on #GandhiJayanti
(Source: DD) pic.twitter.com/HUZyZKzjJM
— ANI (@ANI) October 2, 2022
गांधी जयंती के मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बापू की याद में एक ट्वीट करते हुए कहा है कि “अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर, हम महात्मा गांधी के जन्मदिन और शांति, सम्मान और सभी के द्वारा साझा की जाने वाली आवश्यक गरिमा के मूल्यों का जश्न मनाते हैं। बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए हम इन मूल्यों को अपनाकर और संस्कृतियों और सीमाओं के पार काम करके आज की चुनौतियों को हरा सकते हैं।“
ये भी पढ़ें: इंदौर ने लगातार छठी बार जीता खिताब, जानें दिल्ली और अन्य शहरों की रैंकिंग