India News ( इंडिया न्यूज),India GDP Growth: मौजूदा वित्त वर्ष 2023 -24 की दूसरी तिमाही जुलाई से सितंबर के बीच देश की अर्थव्यवस्था ने 7.6 फीसदी के दर से ग्रोथ किया है। मालूम हो, इससे पहले वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के दौरान जीडीपी 7.8 फीसदी रही थी। वहीँ, बीते वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में जीडीपी दर 6.2 फीसदी रही थी।
मालूम हो,RBI ने दूसरी तिमाही में 6.5 फीसदी जीडीपी रहने का अनुमान जताया था। यानि दूसरी तिमाही में आरबीआई के अनुमान से तेज गति से देश की अर्थव्यवस्था ने विकास किया है। बता दें, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने दूसरी तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़े जारी किया है।
डेटा के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में जीडीपी 41.74 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 38.17 लाख करोड़ रुपये रही थी।
alsom read : Delhi Police Raid: दिल्ली पुलिस का एक्शन, स्कूलों के पास बेच रहे थे सिगरेट, 70 दुकानों पर की छापेमारी