Ghaziabad Crime:
गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजय नगर में एक दुलहन शादी के 10 दिन बाद ही घर से 37 हजार रुपये और आईफोन लेकर भाग गई। पति जब शाम को घर लौटा तो मामले की जानकारी मिली। पत्नी घर में बच्चों को बंद करके फरार हो गई।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने पहली पत्नी के निधन के बाद अपने तीनों बच्चों की देखभाल के लिए दूसरी शादी की थी, जो उनके एक परिचित ने कराई थी। पीड़ित में मामले में महिला और शारी करवाने वालों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत उसने विजयनगर थाने में दर्ज कराई है।
पीड़ित का कहना है कि उनके एक परिचित ने अपनी रिश्तेदारी में एक महिला दिखाई थी। शादी कराने के लिए लड़की वालों ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। 13 अगस्त को शादी के बाद उन्होंने एक लाख एक हजार रुपये उन्हें दे दिए, लेकिन 23 अगस्त को उनकी पत्नी तीनों बच्चों को कमरे में बंद कर घर में रखे 37 हजार और आईफोन लेकर चली गई।
पीड़ित जब घर आया तो पता चला कि जिन्होंने रिश्ता कराया था वह महिला उनके घर आई और उनकी पत्नी को ले गई। जिसके बाद उसने फोन करके संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन लोगों ने फोन नहीं उठाया। जब बात हुई तो उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे। मामले में विजयनगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक का कहना है कि दीपक, गुडिया, काजल और दीपा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बटला हाउस इलाके में जूता स्टोर मालिक की हत्या, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार