Ghaziabad Cyber Crime:
गाजियाबाद। गाजियाबाद में साइबर ठगों ने जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की व्हाटसऐप नंबर पर डीपी लगाकर जीडीए के चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता से गूगल पे एकाउंट पर रुपए मांगे। साइबर ठगों ने चीफ इंजीनियर को उनके मोबाइल नंबर पर अंग्रेजी में मैसेज भेजा।
गूगल पे एकाउंट पर मांगी तत्काल डिटेल
मैसेज में राकेश मुझे आवश्यकता है। मैं एक मीटिंग में जा रहा हूं, मुझे जरूरी आवश्यकता है। गूगल पे एकाउंट पर तत्काल डिटेल भेजो। इस मैसेज के बाद चीफ इंजीनियर ने तुरंत जीडीए उपाध्यक्ष को फोन कर मैसेज भेजने की जानकारी ली। जिस पर जीडीए उपाध्यक्ष ने इंकार करते हुए चीफ इंजीनियर को मैसेज दिखाने के लिए कहा।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मैसेज पढऩे के बाद जीडीए उपाध्यक्ष ने तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के लिए चीफ इंजीनियर को निर्देश दिए। बाद में पता चला कि ऐसा ही मैसेज जीडीए के अधिशासी अभियंता विपिन कुमार के मोबाइल पर भी भेजा गया। मामले में सिहानी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार शर्मा के मुताबिक जीडीए चीफ इंजीनियर की ओर से दी तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं साइबर सेल को भी यह तहरीर भेजी गई है, और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
ये भी पढ़ें: पत्नी ने पैसे देने से किया इंकार तो पति ने प्लास से उखाड़ दिए उसके नाखून