Ghaziabad News:
दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के कौशांबी में यशोदा अस्पताल के पास इंडियन ओवरसीज बैंक में अचानक आग लग गई। मामले की सूचना गार्ड ने दमकल विभाग को दी। घटना शुक्रवार सुबह की है, बैंक नहीं खुलने की वजह से परिसर में ज्यादा धुआं बढ़ गया था।
तेजी से बाहर आ रहा था धुआं
मामले में मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 9:30 बजे करीब बैंक में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर फाइटर जब मौके पर पहुंचे तो बैंक मैनेजर और अन्य कर्मचारी बाहर खड़े थे। बैंक की खिड़की और मेन गेट के नीचे से धुआं तेजी से बाहर आ रहा था।
फाइल और अन्य दस्तावेज जलकर खाक
अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन कर्मी ने अंदर पहुंचकर देखा तो वहां मैनेजर के कमरे में आग की लपटें उठ रही थीं। आग बढ़ने की वजह से फाइल और अन्य दस्तावेज जल गए, लेकिन अग्निशमन कर्मियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। जिसके चलते बड़ी घटना होने से बच गई।
ये भी पढ़ें: नोएडा को दिवाली तक मिलेंगी 50 नई बसें, यात्रियों का सफर होगा आसान