Ghaziabad News:
गाजियाबाद: गाजियाबाद के प्रताप विहार में देहली पब्लिक स्कूल के पास रविवार रात साढ़े ग्यारह बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां पर तेज रफतार एंबुलेंस ने तीन लोगों को मौत की नींद सुला दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी एंबुलेंस चालक पर गैर इरादतन हत्या (304) की धारा में केस दर्ज किया है।
इस घटना में डूडा के ठेकेदार ऋषिपाल (29) निवासी बिहारीपुरा, विजयनगर, मनमोहन (34) निवासी विजयनगर और राजकुमारी (54) निवासी बिसरख, नोएडा की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर घायल हो गए। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने तुंरत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और नशे में धुत आरोपी एंबुलेंस चालक विनीत को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के मुताबिक एंबुलेंस का चालक विनीत देशवाल शराब के नशे में था और एंबुलेंस की रफ्तार भी बहुत ज्यादा थी। जिस वजह से वह संतुलन खो बैठा और एक के बाद एक दो बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी विनीत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें: जाकिर हुसैन कॉलेज की छत से छात्र ने लगाई छलांग, सुसाइड नोट बरामद