Ghaziabad News:
गाजियाबाद के हिंडन विहार स्थित बालाजी मंदिर के महंत मछेंद्रनाथपुरी द्वारा पुलिस कर्मी पर हमले के मामले में अदालत ने सुनवाई करते हुए 24 अगस्त की तारीख लगा दी। महंत ने जमानत अर्जी पर बहस के दौरान अदालत से कहा था कि मंदिर में दीपक जलाने वाला कोई नहीं है, इसलिए जमानत दे दी जाए। जिसपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा कि मंदिर में दीपक जलाने वाले बहुत लोग हैं। पूजापाठ में जो व्यवस्था चाहिए उसकी लिस्ट बनाकर दे दीजिए, जेल में व्यवस्था करा दी जाएगी। जिसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने महंत की अर्जी को खारिज करते हुए अगली तारीख लगा दी।
जानकारी के लिए बता दें कि गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में 21 अगस्त को महंत मछेंद्रनाथपुरी पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी, जिसमें मछेंद्रनाथ द्वारा मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप लगाया गया था। महंत पर इसके साथ-साथ रास्ते में जाते समय महिला की स्कूटी में गाड़ी छू जाने पर व्यक्ति की पिटाई किए जाने पर भी रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
ये भी पढ़ें: वीडियो वायरल कर सीएम योगी और नोएडा सांसद को दी जान की धमकी, आरोपी गिरफ्तार