होम / Google Pixel 6A: अमेज़न सेल में इतना सस्ता हो गया ये फोन, जानिये नई कीमत

Google Pixel 6A: अमेज़न सेल में इतना सस्ता हो गया ये फोन, जानिये नई कीमत

• LAST UPDATED : October 10, 2022

Google Pixel 6A: 

Google Pixel 7 Series लॉन्च हो चुकी है जिसके तुरंत बाद ही अब Google Pixel 6A में गिरावट देखने को मिली है। इसी साल जुलाई में लॉन्च हुए Google Pixel 6A की कीमत 43,999 रुपये रखी गई थी। जिसके बाद अब Amazon Great Indian Festival Sale में यह फोन काफी सस्ता मिल रहा है। इतना ही नहीं साथ ही आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करेंगे तो आपको यह फोन आपको लाजवाब कीमत में मिल सकता है। प्राइज से पहले आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में…

Google Pixel 6A के फीचर्स

Google Pixel 6A में आपको गूगल का खुदका बनाया हुआ Google Tensor प्रोसेसर मिलता है। फोन में 6.1 इंच की स्क्रीन के साथ ही Full HD+ पर 1080 x 2400 पिक्सेल का resolution मिलता है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट अनलॉक सेंसर के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी लगाये गए हैं। इसके साथ ही फोन में 60 HZ का रिफ्रेश रेट भी मिलता है। स्मार्टफोन में 12.2 MP का मेन रियर कैमरा और 12 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा लगा हुआ है।

72 घंटे तक साथ देगी बैटरी

Google Pixel 6A में 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई हैं। फोन Android 12 से लेस है। बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4410 mAh की बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसमें 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलता है लेकिन Extreme Battery Saver मोड से 72 घंटे तक भी फोन की बैटरी साथ दे सकती है। फोन 5G नेटवर्क के साथ-2 4G और अन्य नेटवर्क पर भी काम का सकेगा। कंपनी ने फोन को Sage, Chalk और Charcoal तीन रंगों में उपलब्ध किया है।

Google Pixel 6A Price

Google Pixel 6A की कीमत वैसे 43,999 रुपये है लेकिन Amazon Great Indian Festival Sale में आप इसे 32,390 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके साथ ही आप ICICI, Axis या Citi बैंक के कार्ड के जरिये इस फोन पर 1000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं अगर आप EMI का विकल्प चुनते हैं तो आप इस फोन पर 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: लाहौरी गेट इलाके में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़ी, अब तक 3 लोगों के शव बरामद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox