भारतीय पशु कल्याण बोर्ड(AWBI) ने काउ लवर्स से 14 फरवरी को ‘Cow Hug Day’ के रूप में मनाने की अपील वापस ले ली है। इसकी पुष्टि विभाग के द्वारा एक नोटिस जारी कर की गई। दरअसल, AWBI ने इससे पहले एक नोटिस जारी कर ‘वेलेंटाइन डे’ की जगह गाय प्रेमियों से 14 फरवरी को गायों को गले लगाने की अपील की थी। साथ ही कहा था कि यह “भावनात्मक समृद्धि” लाएगी और “व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी” बढ़ाएगी। इससे पहले बोर्ड ने वेलेंटाइन डे की आलोचना करते हुए कहा था कि पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने वैदिक परंपराओं और भारतीय संस्कृति के प्रगति को आगे बाधा उत्पन करती है।
उल्लेखनीय है कि इसकी घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फैसले की आलोचना कर रहे थे। साथ ही कई यूजर्स ने इसे बेतुका बताते हुए केंद्र सरकार की भी आलोचना की। बोर्ड के द्वारा वापसी के फैसले के बाद अब सांसद मोहुआ मोइत्रा ने भी सरकार पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है। मोइत्रा ने वापसी की खबर का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए ट्वीट किया, “कितने दुख की बात है- वैलेंटाइन डे के लिए नई योजनाएं बनानी पड़ रही हैं। वहीं अपील वापस लेने के ठीक एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने कहा कि यह अच्छा होगा अगर लोग बोर्ड द्वारा 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ के रूप में मनाने के लिए दिए गए आह्वान पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दें।