होम / Grain ATM News: अब इस राज्य में ATM से पैसों कि जगह निकलेगा राशन, दुकानों का झंझट खत्म

Grain ATM News: अब इस राज्य में ATM से पैसों कि जगह निकलेगा राशन, दुकानों का झंझट खत्म

• LAST UPDATED : July 21, 2022

Grain ATM News: आपने एटीएम से पैसे तो निकलते देखा होगा पर अब एक ऐसी सुविधा की शुरुआत होने जा रही है, जिसके जरिए आप एटीएम से पैसों के अलावा अनाज भी निकाल सकेंगे। दरअसल, ओडिशा सरकार राशन डिपो पर ऑल टाइम ग्रेन यानी एटीजी मशीन से राशन देने की तैयारी कर रही है।

आधार नंबर और राशन कार्ड नंबर होगा जरुरी

राज्य के हिताधिकारियों को इन राशन के एटीएम में अपना आधार नंबर और राशन कार्ड नंबर डालना होगा और इसके बाद एटीएम से अपने आप ही अनाज निकल आएगा। राज्य सरकार इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत सर्वप्रथम भुवनेश्वर में लगाने की योजना बना रही है। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतनु सब्यसाची ने मंगलवार को इस योजना के बारे में ओडिशा विधानसभा में जानकारी दी है। शुरुआती दौर में ग्रेन एटीएम शहरी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे और इसके बाद सभी जिलों में यह खास एटीएम लगाने की योजना है। साथ ही अगले चरण में प्रदेश के सभी जिलों में ग्रेन एटीएम लगाने की योजना बनाई गई है।

गुरुग्राम में है पहला ग्रेन एटीएम

बता दें कि देश में पहला ग्रेन एटीएम हरियाणा के गुरुग्राम में लगाया गया था। विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा इस मशीन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसे ‘अटोमेटेड, मल्टी कमोडिटी, ग्रेन डिस्पेंसिंग मशीन’ भी कहा जाता है।

 

ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल को नहीं मिली सिंगापुर जाने की अनुमति, एलजी ने किया इनकार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox